-
Advertisement
मंडी में हिंदू संगठनों का उग्र हुआ प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़ी पानी की बौछारें , माहौल तनावपूर्ण
Mandi Masjid Dispute: संजौली में हुए मस्जिद विवाद के बाद आज मंडी के जेल रोड के पास मस्जिद के अवैध निर्माण (Illegal construction of Mosque) को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लागू की गई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (144 सीआरपीसी) के बीच हिंदू संगठनों (Hindu organizations)का प्रदर्शन शुरू हो गया है। लोग सुबह 11 बजे के करीब सेरी मंच पर एकत्रित हुए और अवैध निर्माण के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद हिंदू संगठनों ने सेरी मंच से नारेबाजी करते हुए चौहाटा बाजार की तरफ रैली निकाली। इसके बाद स्कूल बाजार से जेलरोड की तरफ जाते ही प्रदर्शन उग्र हो गया। बेकाबू प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। उधर, भगदड़ में बहुत से लोगों की तबीयत बिगड़ी है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों को नेता लगातार आह्वान कर रहे हैं कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाए। अब माहौल कुछ शांत हो गया है। डीसी मंडी ने प्रदर्शनकारियों से बात की और शांतिपूर्ण माहाैल बनाए रखने का अनुरोध किया।
इसी बीच शुक्रवार दोपहर में ही निगम आयुक्त की कोर्ट ने इस 30 साल पुरानी मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने के आदेश दिए। इसके लिए 30 दिन का टाइम दिया गया। यह भी कहा कि पहले इस जेल रोड पर ये मस्जिद एक मंजिला थी तो उसे नहीं छेड़ा जाएगा।
वहीं जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर विवादित मस्जिद के पास बैरिकेड्स (Barricades) लगा दिए हैं तथा जेल रोड को वाहनों की आवजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस ( Police) तैनात है। इसके अलावा डीसी अपूर्व देवगन, एसपी साक्षी वर्मा और एडीसी रोहित राठौर ने भी मोर्चा संभाल लिया है। लॉ एंडऑर्डर डीजीपी शिमला भी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि मुस्लिम समुदाय( Muslim Community) ने गत दिवस खुद ही मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया था।
सेरी मंच में प्रदर्शनकारियों द्वारा हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa)का पाठ किया गया और भारत की जय एवं वंदे मातरम के नारे लगाए लगाए। इसके साथ ही नगर निगम मंडी (MC Mandi)कार्यालय के बाहर भी पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ाई गई है। मस्जिद परिसर के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। मंडी जिला प्रशासन (Mandi District Administration)ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था(Law and order)की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और किसी भी तरह के उकसावे से बचने की अपील की गई है।