-
Advertisement
आतिशी होंगी दिल्ली की सीएम, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर
Atishi New Delhi CM: दिल्ली की अगली सीएम आतिशी (CM Atishi) होंगी। अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दल ( AAP Legislative Party) की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इसपर विधायकों ने सहमति जताई। दरअसल विधायकों ने प्रस्ताव पारित करके सीएम चुनने का अधिकार अरविंद केजरीवाल को दिया था। इसके बाद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का ऐलान किया। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी(Political Affairs Committee) के नेताओं ने दिल्ली के अगले सीएम के तौर पर आतिशी का नाम सुझाया था। पीएसी की सोमवार (16 सितंबर) को बैठक हुई थी।
दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम का एलान | Important Press Conference | LIVE https://t.co/uDTmmvGJvD
— AAP (@AamAadmiParty) September 17, 2024
जाहिर है अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सीएम ( CM) पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि मैं अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं। जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। साथ ही उन्होंने नवबर में महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराने की अपील की। केजरीवाल आज शाम में उप-राज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंप देंगे। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी। उनसे पहले शीला दीक्षित साल 1998 से लेकर 2013 तक दिल्ली की सीएम रही थीं। शीला दीक्षित से पहले सुषमा स्वराज साल 1998 में दिल्ली की सीएम बनी थीं