-
Advertisement
मिलिए भारत के सबसे अमीर बाल कलाकार से, कम उम्र में कमा लिए करोड़ों
India’s Richest Child Actor Riva Arora: बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता हैं, जिन्होंने बाल कलाकार( Child Actor) के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर खूब नाम कमया। इस सूची में आमिर खान, आलिया भट्ट, उर्मिला मातोंडकर, ऋतिक रोशन, इमरान खान, कुणाल खेमू आदि शामिल हैं। क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी बाल कलाकार है, जिसे भारत का सबसे अमीर बाल कलाकार ( Richest Child Actor) माना जाता है? वो ना केवल अपने ऑन-स्क्रीन अभिनय के लिए बल्कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencers) के रूप में नाम कमा रही है।
इस बाल कलाकार का जन्म 2006 हुआ था और अब 18 साल की हो गई है। उन्होंने लगभग 28 फिन्मों में काम किया है नाम है रीवा अरोड़ा(Riva Arora)। रीवा ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल के साथ काम किया और गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में जान्हवी कपूर के बचपन का किरदार निभाया। रीवा श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम में पीहू के रूप में भी नजर आई थीं। रीवा की उम्र को लेकर कई बार सवाल भी उठते रहे हैं।
अभिनय के अलावा, रीवा अरोड़ा कंटेंट क्रिएटर(Content Creator) हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 11.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस साल जून में रीवा ने एक नई हुंडई एसयूवी खरीदी और पिछले साल उन्होंने 10 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने के बाद 40 लाख रुपये की शानदार ब्लैक ऑडी क्यू3 खरीदी थी। रीवा अरोड़ा की कुल संपत्ति लगभग 8.2 करोड़ रुपये है। इस मामले में रीवा ने प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेता राज अर्जुन की बेटी सारा अर्जुन को पीछे छोड़ दिया है।