-
Advertisement
Bilaspur/outsourced employee/ Police
/
HP-1
/
Sep 20 20243 months ago
बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने गुरुवार देर शाम को स्वारघाट में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से जुड़ी दबाटा-धार भरथा सम्पर्क सड़क पर एक युवक से 21.83 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है । आरोपी युवक की पहचान सुनील कुमार निवासी नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है । आरोपी युवक बिजली बोर्ड में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत है । पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस थाना स्वारघाट की टीम को सौंप दिया है ।
Tags