-
Advertisement
Jammu-Kashmir Elections 2024 Second Phase: 26 सीटों पर वोटिंग जारी,उमर अब्दुल्ला दो जगहों से लड़ रहे
J&K Assembly Elections 2024 Second Phase Of Voting : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024) के तहत दूसरे चरण का मतदान (Second Phase of Voting) इस वक्त चल रहा है। दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। इसमें 25.78 लाख मतदाता शाम 6 बजे तक वोट डालेंगे। दूसरे चरण की 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं। पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) गांदरबल और बीरवाह से चुनाव लड़ रहे हैं। उमर लोकसभा चुनाव में बारामुला सीट तिहाड़ जेल से चुनाव लड़े इंजीनियर राशिद से हार गए थे। इस बार भी गांदरबल सीट पर उनके खिलाफ जेल में बंद सरजन अहमद वागे उर्फ आजादी चाचा मैदान में हैं।
Long queues of enthusiastic voters can be seen at Waliwar, eager to exercise their franchise and shape the future. Your vote matters—make it count! #DemocracyInAction #NoVoterLeftBehind @diprjk @ceo_UTJK
@@Shyambir_IAS @ddnewsSrinagar pic.twitter.com/IAR1oUnAIW— Deputy Commissioner Ganderbal (@dcganderbal) September 25, 2024
चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होने हैं
तीसरे तथा अंतिम चरण के लिए पहली अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होने हैं। याद रहे कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu and Kashmir Assembly) के लिए दस साल बाद वोट डाले जा रहे हैं।
-रमेश कुमार