-
Advertisement
Chamba | Trala | Stuck on the Road
/
HP-1
/
Oct 05 20243 months ago
चंबा-पठानकोट एनएच पर आज सुबह रानीखेत के पास एक बड़ा ट्राला तकनीकी खराबी के चलते बीच सड़क पर खड़ा हो गया। नतीजन इस मुख्य मार्ग पर जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। जाम के कारण ना तो दो पहिया वाहन निकल पा रहे थे और न ही पैदल चलने वाले लोग । इस जाम का सबसे बड़ा प्रभाव स्कूली बच्चों के साथ सरकारी नौकरी पेशा लोगों पर पड़। प्रशासन इस जाम को खुलवाने पूरी कोशिश कर रहा है।
Tags