-
Advertisement
टॉयलेट के बाद अब खेलकूद पर टैक्स लगाने की तैयारी में सुक्खू सरकार
Jai Ram Thakur: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur)ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ( CM Sukhwinder Singh Sukhu)के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है। मीडिया से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार हर चीज पर टैक्स वसूल रही है, अब सिर्फ हवा ही बाकी रह गई है। राज्य में सिर्फ हवा पर ही टैक्स वसूला नहीं जा रहा। टॉयलेट पर टैक्स लगाकर देश भर में हिमाचल प्रदेश की जग हंसाई हुई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि टॉयलेट टैक्स (Toilet Tax)के बाद अब सरकार खेल कूद टैक्स (Sports tax)लगाने की तैयारी कर रही है। टूर्नामेंट की तैयारी के लिए ग्राउंड का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों से पैसे वसूले जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने कोई टॉयलेट टैक्स नहीं लगाया था । सरकार ने सिर्फ शिमला में परिपेक्ष्य में वाटर चार्ज को10 फीसदी बढ़ाने के लिए अनुमति दी थी लेकिन उसमें भी अंतिम फैसला नगर निगम को करना था उसका भी सरकार के स्तर पर कोई फैसला नहीं हुआ। जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)खेलो इंडिया के जरिए खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं। दूसरी तरफ सीएम सुखविंदर सिंह खिलाड़ियों को हाथों उत्साहित करने में जुटे हैं
सरकार के निर्णयों में अपरिपक्वता
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार (Congress Government) जिन भी विकास कार्यों का उद्घाटन कर रही है, उसका शिलान्यास बीजेपी सरकार के वक्त ही हुआ था। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हो रहा विकास केंद्र सरकार के सहयोग से ही हो रहा है। बावजूद इसके सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कभी केंद्र सरकार का आभार नहीं जताते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को दो साल का वक्त हो गया है। राज्य सरकार को दो साल का अनुभव भी हो चुका है, लेकिन फिर भी राज्य सरकार के निर्णयों में अपरिपक्वता नजर आ रही है। सुक्खू अकेले ऐसे फैसले ले रहे जिसकी जानकारी मंत्रियों -विधायकों को नहीं है प्रदेश में सरकार चलाने का यह नया अनुभव है।
सता हासिल करने के लिए झूठी गारंटियां दी
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में सता हासिल करने के लिए चुनाव से पहले प्रदेश वासियों को झूठी गारंटियां दी और आज मुख्यमंत्री ने उन गारंटियों से मुह मोड़ लिया है । सता में आने के बाद सरकार ने सिर्फ काम बंद करने की स्कीम चलाई हुई है । उन्होंने कहा कि सीएम सूक्खु ने आज IGMC में कैंसर केयर सेंटर का शुभारंभ किया है उसके लिए भी केंद्र से ही 28 करोड़ 45 लाख रु दिए थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 500 डॉक्टरों के पदों को मंजूरी दी जिनमे से 300 पदों पर भर्ती की लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की सुविधा मिल सकें।लेकिन वर्तमान सरकार दो सालों में एक भी पद नही भर पाई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि 2 साल का कार्यकाल बहुत लंबा होता है। लेकिन दो साल बाद भी सरकार के हर फैसले में अपरिवक्तता का परिचय देखने को मिल रहा है।
संजू चौधरी