-
Advertisement
जाखू मंदिर में मुस्लिम कारीगर बना रहे 45 फीट ऊंचा रावण का पुतला
Jakhu Temple: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर जाखू में दशहरे (Dussehra) के मौके पर रावण (Ravana) के 45 फीट ऊंचे पुतले का दहन होगा। वहीं मेघनाद का 40 और कुंभकरण का 35 फुट ऊंचा पुतला होगा। इससे पहले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र आतिशबाजी रहेगी। खास बात यह है कि इस हिंदू पर्व के लिए यूपी के मुस्लिम समुदाय (Muslim community of Uttar Pradesh) से संबंध रखने वाले कारीगर शाहनवाज़ द्वारा पुतलों का निर्माण किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से मंदिर में दशहरे की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जाखू मंदिर को रंग-रोगन कर सजाया जा रहा है। इसके साथ ही गेंदे के फूलों से मंदिर की भव्य सजावट की जाएगी। दशहरा 12 अक्तूबर को मनाया जाएगा। दशहरा के मौके पर सुबह 4 बजे मंदिर कपाट खुल जाएंगे। पूजा- अर्चना के बाद हवन होगा। सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाया जाएगा। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान ( Police Jawan) तैनात रहेंगे। शाम 5:30 बजे पूजा-अर्चना के बाद रावण दहन होगा।
18 वर्षों से आ रहे हैं शिमला पुतला बनाने
यूपी से आये कारीगर शाहनवाज़ (Shahnawaz) ने कहा कि वे 25 वर्षों से इस कार्य से जुड़े है। शिमला में गत 18 वर्षों से आ रहे हैं। शिमला के जाखू मंदिर और संकट मोचन में वह पुतलों का निर्माण कार्य कर रहे है।उन्होंने कहा कि इस दशहरे पर पुतला दहन के साथ आतिशबाजी का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।रिमोट के द्वारा ही इस वर्ष भी पुतला दहन किया जाएगा।इस बार रावण का पुतला 45 फीट,कुंभकर्ण का 40 फीट व मेघनाद का पुतला 35 फीट का बनाया जा रहा है।
एचआरटीसी चलाएगा स्पेशल टैक्सियां
दशहरे पर 12 अक्तूबर को हनुमान मंदिर जाखू के लिए एचआरटीसी की स्पेशल टैक्सियां (HRTC special taxis)चलाई जाएंगी। शहर और उपनगरों से निगम की 14 टैक्सियों की लोगों को सुविधा मिलेगी। छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार, पुराना बस अड्डा, ढली टनल, हाईकोर्ट, संजौली, टॉलैंड, रिटीज से सुबह 9:00 बजे से टैक्सियां चलेंगी। देर शाम तक लोगों को टैक्सियों की सुविधा रहेगी।