-
Advertisement
हिमाचल में दुकानों पर लगे “सनातन सब्जी वाला” के पोस्टर, हिंदुओं से सामान खरीदने की अपील
Posters Put up on Shops in Sanjauli: संजौली मस्जिद मामले (Sanjauli Mosque Case)को लेकर एमसी कोर्ट के फैसले के खिलाफ जहां ऑल हिमाचल मुस्लिम संगठन (All Himachal Muslim Organisation) ऊपरी अदालत में जाने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ देवभूमि संघर्ष समिति (Devbhumi Sangharsh Samiti) ने संजौली बाजार में बाहरी राज्यों से आए मुस्लिमों का आर्थिक बहिष्कार (Boycott) करना शुरु कर दिया है। देवभूमि संघर्ष समिति ने संजौली में हिंदुओं के प्रतिष्ठानों में सनातन सब्जी और दुकान वाला नाम के पोस्टर लगाए और बाहरी राज्यों से आ रहे मुस्लिमों का आर्थिक बॉयकॉट करने की बात कही। समिति द्वारा शिमला के उप नगर संजौली बाजार में फल व सब्जियों की दुकानों (Fruit and vegetable shops)में सनातन सब्जी वाला के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इस दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि फल व सब्जियां केवल हिंदू दुकानदारों से ही खरीदी जाए।
बाहरी लोगों से वह खरीददारी ना करें
देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक विजय शर्मा का कहना है समिति ने संजौली में यह अभियान शुरू किया। इस अभियान का उद्देश्य संजौली इलाके में हिंदू फल-सब्जी (fruit-Vegetables)वालों को बढ़ावा देना है। वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि बाहरी लोगों से वह खरीददारी न करें और स्थानीय दुकानदारों को आगे बढ़ाएं, ताकि उनका रोजगार चल सके। सभी फल-सब्जी विक्रेताओं की दुकानों पर सनातन सब्जी वाला बोर्ड लगाए जा रहे हैं।
डिवाइड किया जा रहा है ना कि यूनाइटेड
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है वह सब्जी खरीदने हर रोज आते है लेकिन आज उन्होंने देखा कि दुकान में पोस्टर(Posters)लगाए गए है ऐसे में अब सभी जागरूक हो रहे है। उन्होंने कहा कि कौन किस से क्या लेता है क्या खरीददता इस तरह
से डिवाइड किया जा रहा है ना कि यूनाइटेड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेताओं द्वारा इसे सांप्रदायिक रंग दिया गया है। जाहिर है इससे पहले मंत्री विक्रमादित्य सिंह के दुकानों पर नेमप्लेट लगाए जाने को लेकर पहले ही विवाद हो चुका है।