-
Advertisement
नहीं मारा काला हिरण- Salman Khan नहीं मांगेगा माफी,सलीम खान का लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जवाब
Salman Khan Father Salim Khan : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui) की हत्या के बीच अब सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को धमकियां कुछ ज्यादा ही मिलने लगी हैं। इसके चलते भाई जान के चाहने वालों में चिंता भी झलक रही है। ये बात तो सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी कही है कि धमकियों से पूरा परिवार परेशान हैं। सलीम खान ने ये भी कहा है कि उनके बेटे ने काले हिरण का शिकार नहीं किया (Didn’t Killed Black Deer) तो माफी किस बात के लिए मांगे। इसके बाद अब बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Bishnoi Mahasabha) देवेंद्र बुढ़िया ने सलमान खान और उनके परिवार को एक नंबर का झूठा बताते हुए कहा कि यह खान परिवार का दूसरा अपराध है।
When I asked #SalmanKhan who was responsible, he told me, ‘I wasn’t there, & I wasn’t even in the car when this happened,’ and he won’t lie. He has no interest in things like hunting animals; in fact, he loves Animals – Salim Khan Sir @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/efQ7cUayYZ
— SALMAN KI SENA™ (@Salman_ki_sena) October 18, 2024
समाज और भगवान से माफी मांग लें सलमान
देवेंद्र बुढ़िया ने सलमान खान से कहा है कि समाज और भगवान से माफी मांग लें। दरअसल एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा था कि सलमान खान ने आज तक कॉकरोच तक नहीं मारा, उन्होंने किसी हिरण की हत्या नहीं की थी और ना ही उनके पास बंदूक थी। इस पर इस पर देवेंद्र बुढ़िया ने कहा, सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) का यह मतलब है कि पुलिस, वन विभाग, चश्मदीद गवाह और न्यायालय सभी झूठे हैं। मतलब सिर्फ सलमान खान और उसका परिवार ही सच्चा है। पुलिस ने हिरण का अवशेष बरामद किया है, उसकी बंदूक भी बरामद की गई है, सलमान को जेल भी जाना पड़ा। कोर्ट न्यायालय में सभी साक्ष्य को देखते हुए, सलमान खान को हिरण शिकार का दोषी मानते हुए उसको सजा भी सुनाई।
देवेंद्र बुढ़िया बोले, हमारे समाज को नहीं चाहिए सलमान का पैसा
इसी बीच, लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसको लेकर सलीम खान ने कहा था कि यह रंगदारी का मामला है। इस पर देवेंद्र बुढ़िया (Devendra Budhiya) ने कहा ना तो हमारे समाज को सलमान का पैसा चाहिए ना ही लॉरेंस बिश्नोई को उसके हराम के पैसे चाहिए, लेकिन सलीम खान के इस तरह का बयान से समाज को आहत किया है। याद रहे कि एनसपी नेता बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी थे,उनकी हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) की तरफ से सलमान खान को धमकी दी जा रही है। इसी के चलते सलमान खान के पिता सलीम खान ने उपरोक्त बातें कही।
-पंकज शर्मा