-
Advertisement
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बीच ट्रेंड कर रहे भाई जान,जुड़े हैं पांच हसीनाओं से नाम
Salman Khan Ex Girlfriends : लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बीच ट्रेंड कर रहे भाई जान (Bhaijaan) यानी सलमान खान के चर्चे अब आम हैं। सलमान के चर्चे तो उनकी रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ के हैं। भाई जान ने आज तक शादी नहीं की लेकिन अफेयर के मामले में उन्होंने टॉप की अभिनेत्रियों से नाता रखा। ट्रेंड तो भाई जान तब भी करते थे तो आज भी। सलमान का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। हाल ही में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Ex-Girlfriend Somy Ali) उनके बचाव में उतरीं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान को धमकी मिलने के बाद वह सामने आईं। खैर आज आपको हम एक-एक कर उन हसीनाओं के बारे में बताएंगे जिन्हें कभी सलमान के नाम के साथ जोड़कर देखा जाता था।
सबसे पहले बात 80 के दशक की करते हैं उस वक्त सलमान खान (Salman Khan) और संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) का नाम जुड़ा था। दोनों के प्यार के चर्चे चारों तरफ थे। दोनों शादी करने ही वाले थे कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली बीच में आ गई और शादी सिरे नहीं चढ़ पाई। अंत में सलमान और संगीता एक-दूसरे से अलग हो गए आज दोनों अच्छे दोस्त हैं।
भाई जान ने आशिकी तो बॉर्डर के उस पार भी की । उनके प्यार के चर्चे पाकिस्तानी अभिनेत्री सोमी अली (Pakistani Actress Somy Ali) के साथ जमकर हुए। 90 के दशक में दोनों का प्यार परवान चढ़ा। हालांकि, बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए। सोमी अली ने सलमान पर कई आरोप भी लगाए। इन दिनों भी वह सलमान को लेकर सुर्खियों में चल रही है।
बच्चन परिवार की बहू (Bachchan Family’s Daughter-In-law) यानी ऐश्वर्या राय और सलमान खान (Aishwarya Rai and Salman Khan) के बीच प्यार खूब परवान चढा,लेकिन सलमान की गलतियों ने दोनों के रिश्तों में ऐसी दरार बनाई कि फिर दोनों कभी एक ना हो पाए। सलमान खान और ऐश्वर्या की नजदीकियों को सबसे गहरा माना जाता रहा है। दोनों के बीच करीब दो साल तक रिश्ता चला,लेकिन ऐश्वर्या ने सलमान की शराब पीने की लत को उनसे दूर ही नहीं किया बल्कि प्यार को नफरत में बदल दिया। कई किस्से इस दौरान हुए।
सुपर स्टार सलमान खान कहां मानने वाले उन्होंने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से नाता जोड़ लिया। दोनों के रिश्तें ने खूब सुर्खियां बटोरीं। वह दोनों आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। ये अलग बात है कि इन दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को एक अच्छी दोस्ती का ही नाम दिया।
इसके बाद सलमान खान और यूलिया वंतूर (Yulia Vantur) की डेटिंग की खबरें भी खूब सुर्खियों में रही। दोनों को कई बार एक साथ भी देखा गया। यूलिया को सलमान के परिवार के साथ भी कई बार स्पॉट किया गया था। हालांकि, अब दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। यानी सलमान आज भी अकेले ही हैं। इस दौरान उनके फार्म हाउस (Farm House) के चर्चे भी खूब रहते हैं। खैर इन दिनों भाई जान टेंशन में हैं। लारेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का भूत उनके पीछे पड़ा हुआ है। बावजूद इस सबके भाई जान शूटिंग बराबर जारी रखे हुए हैं।
-पंकज शर्मा