-
Advertisement
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत ने लगाई छलांग, रोहित – विराट टॉप 10 से दूर
ICC Test Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली करारी हार के बाद आईसीसी( ICC) ने एक बार फिर से टेस्ट रैंकिंग (Test Rankings) जारी कर दी गई है। इस बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Wicketkeeper batsman Rishabh Pant) को हल्का सा फायदा हुआ है, वहीं यशस्वी जायसवाल थोड़े से घाटे में रहे हैं। हालांकि बात अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली की करें तो ये दोनों ही स्टार बल्लेबाज (Star batsman)अब टॉप 10 से काफी दूर जा चुके हैं। उनकी वापसी अब काफी मुश्किल लग रही है।
Major shake-up in the top 10 of the ICC Men's Test Player Rankings across the board after #INDvNZ and #BANvSA series 🔥#WTC25 | Details ⬇https://t.co/2XzsyYtCVp
— ICC (@ICC) November 6, 2024
आईसीसी की ओर से जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root of England)अभी भी नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग 903 की है। फिलहाल उनके सामने चुनौती भी कोई नहीं है। क्योंकि दूसरे नंबर पर केन विलियमसन हैं, उनकी रेटिंग 804 की है। इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक को एक स्थान का फायदा हो गया है। वे अब 778 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर आ गए हैं। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे, यही वजह है कि वे अब एक पायदान नीचे यानी नंबर 4 पर खिसक गए हैं, उनकी रेटिंग अब 777 की है। स्टीव स्मिथ अभी भी 757 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर बने हुए हैं। मुंबई टेस्ट में ऋषभ पंत ने बाकी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया था, इसका फायदा उन्हें इस बार की रैंकिंग में मिलता हुआ दिख रहा है। वे अब पांच स्थान की छलांग लगाकर नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 750 की हो गई है। इन दो के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाया है। बात अगर विराट कोहली (Virat Kohli) की करें तो वे इस बार कुल 8 पायदान नीचे चले गए हैं। उनकी रेटिंग 655 की रह गई है और वे नंबर 22 पर हैं और रोहित शर्मा की करें तो वे सीधे नंबर 26 पर चले गए हैं।