-
Advertisement
पर्थ टेस्ट के पहले ही दिन रचा इतिहास, 72 साल बाद देखने को मिला ये कारनामा
Australia vs India 1st Test Day : भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India)के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाजों का जलवा रहा। पर्थ टेस्ट के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे। पहले ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर्स ने कहर बरपाते हुए भारत की पूरी टीम को सिर्फ 150 रनों पर समेट दिया। इसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों (Indian bowlers)ने भी ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टेस्ट के पहले ही दिन ऑप्टस स्टेडियम में कुल 17 विकेट गिरे, जो कंगारू सरजमीं पर एक नया रिकॉर्ड भी है। सिर्फ यही नहीं, बल्कि टेस्ट का पहला दिन कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हुआ।
That's Stumps on what was an engrossing Day 1 of the 1st #AUSvIND Test!
7⃣ wickets in the Final Session for #TeamIndia! 👌👌
4⃣ wickets for Captain Jasprit Bumrah
2⃣ wickets for Mohammed Siraj
1⃣ wicket for debutant Harshit RanaScorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo pic.twitter.com/1Mbb6F6B2c
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
1952 के बाद पहली बार हुआ यह कारनामा
पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में वो घटना घटी, जो पिछले 72 साल में नहीं घटी थी। 1952 के बाद यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे किसी टेस्ट मैच के पहले ही दिन 17 विकेट गिरे हैं। दोनों ही टीमों के तेज गेंदबाजों ने पिच से मिल रही मदद का भरपूर फायदा उठाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और पैट कमिंस की झोली में दो-दो विकेट आए। वहीं, भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट निकाले, तो सिराज के हाथ दो और हर्षित राणा ने एक विकेट चटकाया।
Captain gets Captain 👏
Skipper Jasprit Bumrah has FOUR!
Pat Cummins departs for 3.
Live – https://t.co/gTqS3UPruo#TeamIndia | #AUSvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/rOkGVnMkKt
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
बूम-बूम बुमराह का कमाल
जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर पेवेलियन की राह दिखाते हुए अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। बुमराह स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट करने वाले महज दूसरे ही गेंदबाज बने हैं। इससे पहले साल 2014 में डेल स्टेन ने स्मिथ को टेस्ट में पहली ही गेंद पर चलता किया था।
नेशनल डेस्क