-
Advertisement
रोहड़ू के टिक़्कर में ढारे में लगी आग, जिं#दा जला नेपाली मूल का शख्स
Person Burnt Alive: शिमला जिला के तहत रोहड़ू के टिक़्कर में (In Tikkar of Rohru) एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक ढारे में आग लगने से नेपाली मूल का व्यक्ति जिंदा जल (Nepali origin person burnt alive) गया। ढारे में आग बुधवार को देर रात को लगी, जिसमें खलावन गांव के निवासी ओंकार सुनटा के पास काम करने वाला यह नेपाली जिंदा जल गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह व्यक्ति अकेला ही इस ढारे में रहता था। आग कैसे लगी, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। लोगों को आग लगने का पता सुबह लगा तो पुलिस( Police) को सूचित किया।
पुलिस को मौके से केवल हड्डियां मिली
आग लगने की सूचना पुलिस को सुबह के समय मिली, जिसके बाद जब पुलिस( Police) मौके पर पहुंची तो बॉडी जलकर राख हो गई थी। पुलिस को मौके से केवल हड्डियां मिली है। मामले की जांच चल रही है। डीएसपी रोहड़ू रविंदर नेगी (DSP Rohru Ravinder Negi)मौके पर मौजूद है। एसएचओ कमल देव ने बताया मामला देर रात का है लेकिन पुलिस को सुबह सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। लोगों का कहना है इस ढारे में एक नेपाली रहता था। मौके से पुलिस ( Police) को कुछ हड्डियां मिली है। मामले की पुलिस जांच कर रही है।
संजू चौधरी