- Advertisement -
मनाली। हिमाचल के कुल्लू जिला में दो मकानो में आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया। यह आग मनाली के सोलंगनाला में देर रात को लगी थी। दोनों मकान स्लेटपोश बताए जा रहे हैं। वहीं मृतक व्यक्ति नेपाली मूल का है। इस आगजनी में दो बाइकें भी जल गई हैं। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है। आग कैसे लगी अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को उधे राम पुत्र खूब राम और बाल राम पुत्र उत्तम चंद के मकान में अचानक आग लग गई। दोनों मकानों में दो-दो कमरे थे। बाल राम के मकान के कमरे में दो बाइकें थी, जबकि दूसरे कमरे में नेपाली व्यक्ति गोपाल (24) सोया था।
नेपाली सोलंगनाला में विश्वास निवासी डगडीन दत्तल कॉलोनी जिला जलपाईगुडी पश्चिम बंगाल की चाय-कॉफी की दुकान में कभी-कभी काम करता था। बताया जा रहा है कि नेपाली बाल राम के स्टोर में रात को अचानक आकर सो गया था। इसे किसी ने भी यहां सोते हुए नहीं देखा। इसी दौरान रात के समय मकान में आग लग गई। इससे अंदर सोया नेपाली जिंदा जल गया। आग की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद जब अग्निशमन विभाग के कर्मचारी अंदर गए तो वहां गोपाल नेपाली का जला हुआ शरीर मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -