-
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेटरों के साथ हुआ कुछ ऐसा, BCCI ने लिया बड़ा फैसला
INDvsAUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)के दूसरे टेस्ट से पहले अभ्यास सेशन के दौरान टीम इंडिया (Team India) को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने इस पर आपत्ति जताई है और अब अभ्यास सेशंस (Practice Sessions)को बंद दरवाजों में किया जाएगा। भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान दर्शक घुस आए थे। भारतीय टीम के प्लेयर्स (Indian team players)के साथ छक्का-मुक्की भी हुई है। बड़ी संख्या में मंगलवार के नेट सेशन (Net Session) के दौरान फैंस इकट्ठा हो गए थे। बीसीसीआई ने इस मामले पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई और टीम इंडिया के अभ्यास सेशन से अब फैन्स को दूर रखने का फैसला लिया गया है।
प्लेयर्स के पास आए फैंस ने धक्का-मुक्की की
एक रिपोर्ट के अनुसार बड़ी संख्या में फैंस एडिलेड (Adelaide)में टीम इंडिया के अभ्यास सेशन के दौरान आए थे। खेलने के लिए तैयार हो रहे प्लेयर्स के पास आए फैंस ने धक्का-मुक्की की। शोर-शराबे के कारण वहां माहौल भी काफी खराब हो गया। नारेबाजी कर फैंस ने प्लेयर्स का ध्यान भटकाने का काम किया। इससे प्रैक्टिस (Practice) कर पाना काफी मुश्किल हो गया था। दूसरे टेस्ट से कुछ दिन पहले इस तरह की स्थिति को देखकर भारतीय बोर्ड ने मामले की शिकायत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia)से की और फैंस की एंट्री बंद करवा दी। अब प्रैक्टिस के दौरान कहीं भी फैंस की एंट्री नहीं होगी।
नेशनल डेस्क