-
Advertisement
होटल में अगल-बगल के कमरे में एक-दूसरे की बीवी को देख जब मचा हंगामा,देखें वीडियो
Couples Starts Fighting Watching Each Others Wives in Hotel : कहानी अजग-गजब है, बाकायदा वीडियो है,उसी के मार्फत इसे समझा जा सकता है। ये कहानी दो विवाहित जोडों (Story Of Two Married Couples) की है,जिनके घर की दहलीज से बाहर भी संबंध (Extra Marital Affair) है। लेकिन इन्होंने ऐसा कभी सोचा भी नहीं होगा कि आमना-सामना भी होगा तो ऐसे हालात में। अब कहानी शुरू होती है,कुछ इस तरह से दो कपल को एक के बाद एक होटल (Hotel Room) के कमरे में जाते देखा जाता है। दोनों को एक-दूसरे के अगल-बगल में ही कमरा मिला था।
कहानी में ट्विस्ट कुछ इस तरह आया
कहानी में टिृवस्ट कुछ इस तरह से आया जैसे ही पहला कपल होटल में अपने कमरे में पहुंचा तो भीतर जाने से पहले कमरे के बाहर ही चप्पल खोल दिए। जब दूसरा कपल अपने कमरे में पहुंचा तो शख्स की नजर बगल के कमरे के बाहर खुली सैंडल (Sandals) पर पड़ी। बस यहीं से कहानी अलग मोड लेती है, उसे सैंडिल जानी-पहचानी लगती है। जब उसने शक के आधार पर दरवाजा खटखटाया तो दूसरे कमरे से भी शख्स बाहर निकल आया। उसने सामने वाले शख्स के साथ आई महिला को देखा तो उसके होश उड़ गए, दरअसल, दूसरा शख्स पहले वाले की बीवी के साथ होटल में पहुंचा हुआ था। वह आपस में झगड़ने लगते हैं।
कहानी का दूसरा मोड
वीडियो में देखा जा सकता है कि इससे पहले की दूसरा मार खाता, सामने वाले कमरे से भी महिला बाहर निकल आई। अब चौंकने की बारी दूसरे शख्स की थी, क्योंकि सामने वाले कमरे से निकली महिला उसकी बीवी थी। यानी दोनों शख्स एक-दूसरे की बीवियों के साथ होटल में आए थे। इस ट्विस्ट्स से भरी कहानी (Twist-Filled Story Video) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब आपको बता दें कि ये (Scripted Video) वीडियो स्क्रिप्टेड है, इसे लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया। इंटरनेट के इस जमाने में कई तरह के वीडियो शेयर किए जाते हैं। जब से सोशल मीडिया पर मोनेटाइजेशन का दौर शुरू हुआ है, तब से लोग ऐसे कंटेंट बनाने की कोशिश करते हैं, जो ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाए, इससे ज्यादा पैसे कमाए जाते हैं।
-पंकज शर्मा