-
Advertisement
धोखाधड़ी के मामले में फंसे धर्मेंद्र , पटियाला हाउस कोर्ट ने भेजा समन
Dharmendra Summoned by Patiala House Court: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ( He-man Dharmendra) हाल ही में 89 साल के हुए हैं। बर्थडे के ठीक दो दिनों के बाद वे कानूनी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे। धर्मेंद्र (Dharmendra) की रेस्टोरेंट फ्रैंचाइजी (Restaurant Franchise)गरम धरम काफी ज्यादा पॉपुलर है। कई जगह पर इस रेस्टोरेंट को खोला गया है, जहां पर धर्मेंद्र का पोस्टर जरूर मिल जाता है, लेकिन अब यही रेस्टोरेंट मुश्किल में आ गया है। धर्मेंद्र के खिलाफ इस फ्रैंचाइजी से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने समन जारी किया है। इस मामले में दो अन्य लोगों का नाम भी सामने आया है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी 2025 यानी अगले साल होनी है, जिसमें धर्मेंद्र को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है
तीनों के खिलाफ समन जारी किया
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के एक बिजनेसमैन सुशील कुमार (Businessman Sushil Kumar)ने धर्मेंद्र के रेस्टोरेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र और दो अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्हें फ्रैंचाइजी में निवेश करने के लिए लालच दिया गया और फिर उनके साथ धोखाधड़ी की गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट यशदीप चहल की अदालत से अब तीनों के खिलाफ समन जारी किया गया है। इस मामले की सुनवाई करते हुए यशदीप चहल ने कहा है कि रिकॉर्ड पर मौजूद सबूतों से पता चला है कि आरोपी व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता को अपने सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और धोखाधड़ी के अपराध की सामग्री का विधिवत खुलासा किया गया है।
नेशनल डेस्क