-
Advertisement
WhatsApp ले आया एक और नया फीचर, Voice Message पर जुदा अंदाज में कर सकेंगे रिप्लाई
WhatsApp New Feature : व्हाट्सएप (WhatsApp) यानी आमजन की जिंदगी का अहम हिस्सा,इसे देखे बिना सुबह नहीं होती। जी व्हाट्सएप ने दुनियाभर में लाइफ स्टाइल ही बदल दिया है। व्हाट्सएप लगभग 180 देश में अपना नेटवर्क ऑपरेट करता है। इसमें लोग बड़ी.बड़ी फाइल्स, वीडियो, ऑडियोज आदि शेयर करते हैं। यह लोगों को एक-दूसरे से कनेक्ट करने का बेहतरीन माध्यम माना जाता है। इस ऐप ने लोगों के जीवन को बहुत आसान बना दिया है। व्हाट्सएप के दुनिया भर में लगभग 2.78 अरब यूजर्स है, जो कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। इसे चलते ही व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए अपडेट्स लाते रहते हैं, जिससे यूजर्स के सिक्योरिटी बरकरार रहे। इसी बीच व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत वॉइस मैसेज (Voice Message) पर रिप्लाई (Reply) का अंदाज बदल चुका है।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.25.10.74: what's new?
WhatsApp is rolling out a feature to quickly reply to voice messages, and it's available to some beta testers!
Some users can experiment with this feature by installing certain previous updates.https://t.co/Hc3IZxygde pic.twitter.com/kHoNBbArcH— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 11, 2024
व्हाट्सएप बीटा इनफॉरमेशन (WhatsApp Beta Information) ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर इस फीचर की जानकारी दी है। इस फीचर में देखा जा सकता है कि जैसे ही कोई वॉइस मैसेज (Voice Message) सुनना शुरू करेगा, उसे क्विक रिप्लाई का ऑप्शन दिख जाएगा। इस बटन को टैप करते ही वॉइस रिप्लाई को यूजर्स रिकॉर्ड और सेंड कर सकते हैं। ठीक ऐसा ही एक बटन इंस्टेंट वीडियो मैसेज (Video Message) के लिए भी आया है। जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि iOS 24.25.10.74 के लिए WhatsApp बीटा में क्या नया है। इस फीचर की खासियत यह है कि आपको इसके लिए एक्स्ट्रा स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत नहीं है। यह उन यूजर्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जा रहा है, जो फैमिली फ्रेंड्स (Family Friends) से कनेक्ट रहने के लिए वॉइस नोट का इस्तेमाल करते हैं। फिलहाल कंपनी द्वारा यह फीचर (WhatsApp Beta For Android) व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.26.6 में ऑफर किया जा रहा है।
-पंकज शर्मा