-
Advertisement
बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को पहले टी-20 मैच में चटाई धूल
West Indies vs Bangladesh 1st T20I: बांग्लादेश की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज (West Indies) के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। इस मैच की कहानी को बांग्लादेश (Bangladesh) ने महज 3 ओवर में पलट कर रख दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से सौम्या सरकार ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई।
Bangladesh stun the West Indies to take a 1-0 T20I series lead in St Vincent 👏#WIvBAN 👉 https://t.co/aQDOFQdara pic.twitter.com/UdymxJ5iUz
— ICC (@ICC) December 16, 2024
बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मेहंदी हसन मिराज (Mehdi Hassan Miraj) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे। 17 ओवर तक वेस्टइंडीज ने 7 विकेट खोकर 128 रन बना लिए थे और लग रहा था कि टीम इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन आगे वेस्टइंडीज की टीम 3 ओवर में 20 रन तक नहीं बना पाई। बांग्लादेश ने पहली बार टी20 क्रिकेट (T20 Cricket)में वेस्टइंडीज को उसके घर पर हराया है।
नेशनल डेस्क