-
Advertisement
सर्वदलीय बैठक से बीजेपी ने किया किनारा, स्पीकर बोले- नियमों के अनुसार चलेगा सदन
All Party Meeting Himachal Vidhasabha: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र ( Winter session of Himachal Vidhansabha) 18 दिसंबर यानी कल से शुरू हो रहा है। सत्र शांति पूर्वक चल सके इसके लिए विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया (Speaker Kuldeep Pathania)ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन इस बैठक में विपक्ष का कोई भी नेता नहीं पहुंचा। इससे विधानसभा सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्र से पहले स्पीकर की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाना आम प्रक्रिया है। बीजेपी ( BJP) ने बैठक में शामिल ना होकर अपने तेवर दिखा दिए हैं। ऐसे में सदन के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान और चीफ व्हिप केवल सिंह पठानिया उपस्थित रहे, लेकिन विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और विपक्ष के चीफ व्हिप सुखराम चौधरी बैठक में शामिल नहीं हुए।
सत्ता व विपक्ष जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा करेंगे
स्पीकर कुलदीप पठानिया ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए दोनों पक्षों की भागीदारी आवश्यक होती है, लेकिन विपक्ष की अनुपस्थिति के बावजूद बैठक को संपन्न कर दिया गया। बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) ने इस बैठक में शामिल होने की बात कही थी लेकिन जब सर्वदलीय बैठक शुरू होने का समय आया तब उनकी ओर से यह संदेश भिजवाया गया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सर्वदलीय बैठक में पक्ष और विपक्ष के दोनों सदस्यों को भाग लेना चाहिए ताकि सदन में सार्थक मुद्दों पर चर्चा की जा सके। उम्मीद है कि सत्ता व विपक्ष दोनों जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा करेंगे।
प्रदेश के जनहित के मुद्दों की अनदेखी की विपक्ष ने
संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन (Parliamentary Affairs Minister Harsh Vardhan)ने कहा कि यह दूसरी बार है जब विपक्ष ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया है यह ना केवल विधानसभा की गरिमा के विपरीत है, बल्कि प्रदेश के जनहित के मुद्दों की अनदेखी भी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र ( Vidhansabha session)महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित किया जाता है और इसके आयोजन में सरकार का काफी खर्च भी होता है, ऐसे में विपक्ष का इस बैठक में भाग ना लेना बेहद चिंताजनक है । संसदीय कार्यमंत्री ने विपक्ष के नेताओं से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें और जनहित के मुद्दों पर गंभीरता से विचार-विमर्श करें उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में विपक्ष अपनी भूमिका को सकारात्मक ढंग से निभाएगा और प्रदेश के विकास में सहयोग करेगा।
रविंद्र चौधरी