-
Advertisement
भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून लाएगी सरकार, सीएम ने दी अपने मंत्रियों और विधायकों को क्लीन चिट
Himachal Vidhan Sabha Winter Session At Tapovan: हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha)में दो दिन से विपक्ष की ओर से लाए गए काम रोको प्रस्ताव के तहत भ्रष्टाचार पर चर्चा हो रही है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने अपने मंत्रियों और विधायकों को भ्रष्टाचार के मुद्दों पर क्लीन चिट दी है। चर्चा के जवाब में सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के एक भी विधायक अथवा मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। उन्होंने भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए एक्ट बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिकता होनी चाहिए। सीएम के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने जवाब के बीच ही पहले सदन में हंगामा किया और फिर पूरे विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया।
प्रदेश में सारा भूमाफिया बीजेपी का
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने स्पष्टवादिता से फैसले लिए हैं और आगे भी सरकार इसी तरह फैसले लेगी। उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश का हित नहीं होगा, वहां सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों से कहा कि सदन में ठेकेदारों की लड़ाई लड़ना ठीक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में सारा भूमाफिया बीजेपी का है। सरकार न तो प्रदेश की संपदा को लूटने देगी और न ही लुटाने देगी। जहां भी हमें भ्रष्टाचार के सबूत मिलेंगे, हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।
सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले दिन से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति(Zero tolerance policy) को अपनाया है। उन्होंने कहा कि नादौन में 80 कनाल जमीन बेचे जाने संबंधी विवाद पर कहा कि यह जमीन भाजपा कार्यकर्ताओं की है और पार्टी की अंतर्कलह के कारण भाजपा उन्हें फंसाना चाह रही है। उनकी पार्टी सत्ता में सत्ता सुख के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है। उन्होंने बीजेपी पर कांग्रेस सरकार को समय-समय पर षड्यंत्र रचकर अस्थिर करने का आरोप लगाया।
बीजेपी की जैसी वाशिंग मशीन खरीद रहा दूं
सुक्खू ने कहा कि बीजेपी की जिस वाशिंग मशीन में धुलकर सभी भ्रष्टाचारी आरोप मुक्त हो जाते हैं, वह भी उसी मशीन को खरीद रहे हैं। उन्होंने बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन का भी जिक्र किया और कहा कि बीजेपी ने अपने पूर्व के आरोप पत्र में उन पर राज्य सहकारी बैंक में गड़बड़ियों का आरोप लगाया था और आज वही हर्ष महाजन बीजेपी की वाशिंग मशीन में धुलकर बेदाग हो चुके हैं। सीएम ने बीजेपी के कच्चे चिट्ठे को उसकी आंतरिक कलह का सबसे बड़ा सबूत करार दिया। यह कच्चा चिट्ठा वास्तव में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने जयराम ठाकुर को सलाह दी कि वह अपनी कुर्सी संभाले, हमारी कुर्सी तो पहले ही पक्की हो चुकी है।