-
Advertisement
विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायकों ने दिया धरना, युवाओं से सरकार ने किया धोखा
BJP MLAs protest: धर्मशाला में शीतकालीन सत्र (Winter Session)के तीसरे दिन आज सदन में जाने से पहले बीजेपी विधायक (BJP MLA)धरने पर बैठ गए। विपक्ष गेस्ट टीचर भर्ती ,पांच लाख नौकरियां ,आउटसोर्स कर्मियों को बहाल करने को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। नौकरियां देने की मांग करते हुए बीजेपी विधायक दल (BJP Legislative Party) ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विधानसभा परिसर के अंदर मार्च किया और सरकार के ख़िलाफ़ नारे बाजी की। बीजेपी विधायक दल ने इसके बाद विधान सभा के गेट संख्या एक के सामने धरना दिया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) के नेतृत्व में बीजेपी विधायक हाथ में एक लाख नौकरी के कट-आउट लेकर प्रदर्शन करते हुए विधानसभा परिसर में पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बेरोजगारों से एक लाख नौकरी (one lakh jobs) का वादा किया। सरकार को दो साल बीत गए। मगर यह वादा पूरा नहीं किया गया और बेरोजगारों से धोखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे को सदन के भीतर भी उठाएगी।। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के कुछ करीबी लोगों के अलावा किसी को नौकरी नहीं मिली है, सीएम जो आंकड़े पेश के रहे हैं वो सारे आंकड़े झूठे हैं । कांग्रेस बीजेपी कार्यकाल में किए गए कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश के रही है ।
रविंद्र चौधरी