-
Advertisement
जयपुर में हाइवे पर LPG टैंकर फटा, 8 जिंदा ज#ले, धू-धू कर जली गाड़ियां
CNG TANKER BLAST IN JAIPUR : जयपुर में अजमेर हाईवे ( Ajmer highway)पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 8 लोग जिंदा जल (8 people burnt alive)गए और 35 लोग झुलस गए हैं। गैस टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। इससे टैंकर से गैस का रिसाव हुआ, जो 200 मीटर तक फैल गई, जिसने अचानक आग( Fire) पकड़ ली। हादसे के बाद लगी आग ने सड़क पर दूसरे वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ियां एक-दूसरे से टकराने लगीं और सड़क पर वाहन जलने लगे। जान बचाने के लिए भगदड़ सी मच गई। घायल लोगों का इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल(SMS Hospital) में किया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में दमकल की करीब 30 गाड़ियों को लगाया गया। 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। कई से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस (Sleeper Bus)और हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। इसके बाद हाईवे बंद कर दिया गया। धमाके के बाद गैस फैलने से रेस्क्यू में काफी परेशानी आई।
अजमेर रोड़ #भांकरोटा, जयपुर में गैस टैंकर, पेट्रोल पंप व कई गाड़ियों में आग लगने की घटना बेहद दुखद है।
गैस टैंकर हुआ भीषण ब्लास्ट 🔥🔥भगवान सभी की रक्षा करें।💔#Jaipur #fire #Blast pic.twitter.com/L9AwQ6fGoS
— Pooja (@Pooja_jat8) December 20, 2024
अस्पताल जाकर घटना का सीएम ने लिया जायजा
इस अग्निकांड की घटना पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma)ने कहा कि वह अस्पताल गए थे। अस्पताल को घायल सभी लोगों का इलाज करने का उन्होंने निर्देश दिया है। सरकार घायलों की हर तरीके से मदद करेगी। हमने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। यह दुखद घटना है। इस हादसे में चार लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम शर्मा से फोन पर बात की और घटना के बारे में जानकारी ली। घायलों का हाल चाल लेने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचे।
पंकज शर्मा