-
Advertisement
एचआरटीसी चलाने के लिए मुकेश ने मांगा विपक्ष का सहयोग, ना किसी कर्मचारी का वेतन बकाया और ना ही पेंशन
Himachal Vidhan Sabha Winter Session At Tapovan: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने हिमाचल प्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली एचआरटीसी के सुचारू संचालन के लिए सभी लोगों, खासकर विपक्षी दल से सहयोग मांगा है। प्रश्नकाल के दौरान विधायक चंद्रशेखर का मूल सवाल के जवाब में कहा कि एचआरटीसी में सुधार (Reforms in HRTC) के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास जारी हैं और निगम की आय में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के 96 फीसदी रूट घाटे के हैं। इसके बावजूद निगम में ना तो किसी कर्मचारी का वेतन बकाया है और ना ही पेंशन की राशि बकाया है। उन्होंने माना कि परिवहन निगम सरकार से अनुदान लेकर अपने कर्मचारियों और पेंशनरों की देनदारियों को चुकता कर रहा है। यही नहीं, एचआरटीसी ने अपने ड्राइवरों और कंडक्टरों को उनके ओवरटाइम के बकाए का भी भुगतान शुरू कर दिया है और मार्च तक तमाम ओवरटाइम अदा कर दिया जाएगा।
निगम में 3200 बसों का बेड़ा
अग्निहोत्री ने कहा कि परिवहन निगम में इस समय 3200 बसों का बेड़ा है और निगम की बसों में हर रोज लगभग 5 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम( HRTC) में चालू वित्त वर्ष के दौरान 700 से अधिक नई बसें शामिल की जा रही हैं, जिनमें 327 इलेक्ट्रिक बसें, 250 डीजल बसें, 100 टेंपो ट्रैवलर और 24 वॉल्वो बसें शामिल हैं। इन बसों के निगम के बेड़े में शामिल हो जाने से प्रदेश में बसों की कमी को काफी हद तक दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मपुर डिपो में इस समय 51 बसें हैं, जिन्हें चलाने के लिए 62 ड्राइवर और 77 कंडक्टर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 36 बसें अपनी उम्र पार कर चुकी हैं। परिवहन निगम को लेकर विधायक राकेश जम्वाल और अन्य ने भी सवाल पूछे।
आजादी के बाद से हिमाचल में 1714 बैटल कैजुअल्टी
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल (Health Minister Colonel Dhaniram Shandil)ने कहा कि 1947 में देश के आजाद होने के बाद से लेकर अभी तक हिमाचल के 1714 जवान और अधिकारी बैटल कैजुअल्टी घोषित किए गए हैं। विधायक मलेंद्र राजन के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इनमें से 736 अधिकारी और जवान कांगड़ा जिला से संबंध रखते हैं। इनमें से 9 अधिकारी व जवान इंदौरा विधानसभा क्षेत्र से हैं। उन्होंने कहा कि बैटल कैजुअल्टी (Battle Casualties)के निकटतम परिजनों को अनुग्रह राशि एचआरटीसी की बसों में निशुल्क बस यात्रा सुविधा, युद्ध विधवाओं की पुत्री व पुत्रों की शादी के लिए आर्थिक सहायता और सशस्त्र बलों में सैनिकों के एक परिजन को उनकी योग्यता के अनुसार प्रदेश में रोजगार की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा बैटल कैजुअल्टी के मामलों में समय-समय पर दिए गए आश्वासनों को पूर्ण करने के लिए कार्यवाही की जाती है। प्रश्नकाल के दौरान विधायक रणधीर शर्मा, विपिन सिंह परमार, लोकेंद्र कुमार ने भी अपने-अपने सवाल पूछे।
रविंद्र चौधरी