-
Advertisement
बर्फीली जगह पहुंच लड़की ने रील बनाने को किया ऐसा,देखते ही हर कोई घबराया
Boiling Water Trend Reel : ठंड के इस थर्ड डिग्री टॉर्चर (Third Degree Torture Of Cold) के बीच बर्फबारी का भी दौर चल निकला है,जिसके बाद से रील कुछ ज्यादा बनने लगी है। इसी बीच कुछ खतरनाक (Dangerous) चीजें भी सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड करने लगी हैं। इन दिनों इंटरनेट पर बर्फीले इलाकों में लोग एक ट्रेंड जमकर ट्राई कर रहे है। वो ये कि गर्म खोलते हुए पानी (Boiling Water) को आसमान में उछालते हैं तो वह बर्फ के कणों में बदल जाता है। कई लोग इस ट्रेंड को ट्राई कर चुके हैं। लेकिन इसी खतरनाक ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक लड़की (Girl) खौलते हुए पानी से जल गई। वायरल हो रहा वीडियो में देखा जा सकता है कि रील बनाने के लिए लडकी गर्म पानी को आसमान की ओर उछालती है,लेकिन वह जमने (Freezing) के बजाए सीधा उसके ही उपर आकर गिर जाता है।
वीडियो में आप आसानी से देख पाएंगे कि लडकी (Hot Water In Kettle) केटल में गर्म पानी लेकर बर्फीली (Snowy Place) जगह पहुंचती है,उसके बाद वह केटल के गर्म पानी को आसमान की ओर उछालती है। इसके लिए वह केटल के गर्म पानी को आसमान की तरफ घुमाते हुए 90 डिग्री का एंगल बनाने का प्रयास करती है। उसका उदेश्य रहा होगा कि अन्य (Reels) रील्स की तरह वह भी इस ट्रेंड (Trend) को अच्छे से पूरा कर सके। लेकिन जैसे ही वह गर्म पानी को उछालती है तो वह सीधा उसके मुंह पर आकर गिरता है। जिससे उसके शरीर को घाव पहुंचते हैं। यूजर्स उसे इस तरह के ट्रेंड को फॉलो करने से बचने की सलाह दे रहे हैं।
कुछ ही परिस्थितियों में होता है
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक गर्म पानी (Hot Water) को हवा में फेंकते ही बर्फ बन जाने के प्रोसेस को The Mpemba Effect कहते हैं। लेकिन ये हर वक्त नहीं होता है,कुछ ही परिस्थितियों में होता है। इसलिए बिना सोचे-समझे इस तरह के स्टंट करना जान के लिए खतरनाक हो सकता है।
-पंकज शर्मा