-
Advertisement
Atal Bihari Vajpayee Jayanti :अटल जी ने हिमाचल के प्रीणी गांव में किया था कहानी-कविताओं का लेखन
Atal Bihari Vajpayee Jayanti :देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee)की आज 100वीं जयंती है। इस अवसर पर हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल(Governor Shiv Pratap Shukla), नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने शिमला के रिज पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी ने अटल जी को याद करते हुए देश के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान को याद किया।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि लोग उनके शतायु होने की कामना करते थे। अटल जीवन के 100 वर्ष नहीं देख पाए लेकिन आज उनकी 100 वीं जयंती मना रहे हैं। राज्यपाल ने पोखरण परमाणु परीक्षण (Pokhran Nuclear Test)को याद करते हुए कहा कि सारा विश्व देखता रह गया और वाजपेयी सरकार ने परमाणु परीक्षण करके दिखाया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने जिस तरह से शासन चलाया, उसी को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur)ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए हिमाचल से उनके अटूट रिश्ते को याद किया। वाजपेयी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के प्रीणी (Prini of Kullu district)गांव में अपना घर बनवाया था। यहां अटल बिहारी वाजपेयी ने कहानी और कविताओं का लेखन भी किया था। पीएम रहते हुए भी वाजपेयी ने पर्वतारोहण संस्थान में कई बार कविता संगोष्ठी की। अटल जी द्वारा लिखी गई कविता मनाली मत आओ गोरी सहित अन्य कवितायें आज भी कई लोगों की जुबान पर हैं। अटल टनल जैसी बड़ी सौगात लाहौल के लोगों को दी थी।
-राहुल कुमार