-
Advertisement
पूर्व पीएम Manmohan Singh के निधन पर Dalai Lama ने भेजा शोक संदेश
Dalai Lama Condolence Message To Manmohan Singh Wife Gursharan Kaur : मैक्लोडगंज। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) के निधन पर तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) ने उनकी पत्नी (Gursharan Kaur) गुरशरण कौर को शोक संदेश भेजा है। दलाई लामा ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखूंगा और इस दुखद समय में आपको और आपके परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
तिब्बती लोगों के अच्छे मित्र थे डाॅ मनमोहन सिंह
दलाई लामा ने लिखा है कि डाॅ मनमोहन सिंह तिब्बती लोगों के अच्छे मित्र थे व मुझे बड़े भाई जैसे लगते थे। पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह (Former PM Dr Manmohan Singh) का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। उनका गुरुवार रात निधन हो गया। वे 92 साल के थे। मनमोहन सिंह के निधन के चलते केंद्र सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।