-
Advertisement
Sukhu Govt ने Fuelwood बेचने पर लगाई रोक, शिकायत ले Pratibha के पास पहुंचे लोग
Sukhu Government Banned Sale Of Fuelwood : शिमला। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने किसानों को आश्वासन दिया है अपनी मलकियत से फ्यूल वुड एजलाने की लकड़ी काटने व इसे बाहर भेजने के अधिकार को बहाल करने बारे प्रदेश सरकार (Himachal Govt) से बात करेंगी। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उनसे मिलने आए जिला हमीरपुर, कांगड़ा,ऊना व चंबा जिला के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिभा सिंह को बताया कि वर्षों से उनके पास यह अधिकार सरकार ने दिया था कि वह अपनी मलकियत से (Fuelwood) फ्यूल वुड काट कर, सरकार को टैक्स जमा करवा कर इसे बाहर बेचे। इससे उनके परिवार का लालन-पालन यानी रोजी-रोटी का जुगाड़ होता आया है। अब सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर इसके बाहर भेजने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध से उनकी आर्थिक स्थिति पर जहां एक ओर विपरीत असर पड़ रहा है वही दूसरी ओर सरकार के खजाने को भी भारी नुकसान होगा ।
जितने पेड़ काटते हैं उससे अधिक लगाते भी है
उन्होंने कहा कि वह उस लकड़ी को अपनी मलकियत से काटते है जो केवल जलाने के काम ही आती है। यह कोई इमारती लकड़ी नही है। वह जितने पेड़ काटते हैं उससे अधिक लगाते भी है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि परमिट जारी करने का अधिकार पहले वन परिक्षेत्र अधिकारी,रेंज अफसर (Range Officer) को ही हुआ करता था जो अब मंडल वन अधिकारी को दिया गया है यह भी रेंज ऑफिसर को ही होना चाहिए। क्योंकि मंडल कार्यालय उनके गांव से बहुत दूर है और किसान इतनी दूर जाने में कई बार मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
-संजू चौधरी