-
Advertisement
बंदर ने मॉल में मचाया उत्पात,जमकर की उथल-पुथल-लड़की को किया परेशान
Monkey In Shopping Mall : बंदर के उत्पात के किस्से हर दिन देखने-सुनने को मिलते हैं,इस बार तो बंदर ने हद कर दी। एक उत्पाती बंदर शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में जा घुसा,उसके बाद जो हुआ उसे देखकर उथल-पुथल का अंदाज कोई भी वीडियो को देखकर लगा सकता है। इस दौरान बंदर ने शॉपिंग मॉल में सबसे ज्यादा एक लडकी को परेशान किया। इससे जुड़ा वीडियो जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
ब्रेकिंग झांसी
मॉल में बंदर ने मचाया उत्पात
एक युवती को जमकर किया परेशान
चीखती नजर आई युवती,वीडियो हुआ वायरल#breaking #LatestNews #upnews #vairalvedio@jhansipolice pic.twitter.com/Ugi2EPUzsf
— India Voice (@indiavoicenews) January 11, 2025
दरअसलए झांसी के मऊरानीपुर स्थित सिटी कार्ट मॉल में लोग शॉपिंग कर रहे थे और अचानक एक बंदर वहां आ गया। बंदर ने यहां जमकर उत्पात मचाया। बंदर ने पहले एक लड़की को परेशान किया। वह कभी उसके सिर पर बैठता तो कभी कपड़ों के स्टैंड पर। बंदर ने लड़की के बाल भी नोचे और उसे मारा भी। इतना ही नहीं उसने लड़की का जूता भी उतार लिया। बंदर के उत्पात से सहमी लड़की इतनी दहशत में आ गई कि वह बचने के लिए चीखने. चिल्लाने लगी। लेकिन बंदर ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
पकड़ने के लिए कम्बल का लिया सहारा
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की जिधर जा रही थी बंदर वहीं पहुंच जा रहा था। उसे पकड़ने के लिए वहां मौजूद लोगों ने कम्बल का सहारा लियाए लेकिन बंदर उछलकर दूर भाग गया। इसके बाद वह मॉल के अंदर काफी देर तक इधर से उधर उछल कूद करता रहा। हालांकि लोगों ने बंदर को पकड़ने के कई प्रयास किए लेकिन इसके बावजूद (Monkey) बंदर भागने को तैयार नहीं हुआ। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
-पंकज शर्मा