-
Advertisement
ऊना अस्पताल के गायनी वार्ड के बाहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मच गई अफरातफरी
Fire in Una Hospital: क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के गायनी वार्ड में सुबह शॉर्ट सर्किट (Short Circuit)से आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय वार्ड में करीब तीन दर्जन से ज्यादा मरीज और उनके शिशु मौजूद थे। आग लगते ही होमगार्ड (home Guard) और अस्पताल की नर्सों ने तुरंत मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों (fire fighting equipments) से आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग लगने की की जानकारी मिलते ही अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास चौहान सहित अन्य डॉक्टर तुरंत मौके पर पहुंचे। बिजली कर्मचारियों ने तुरंत शटडाउन कर आग की चपेट में आए कंट्रोल पैनल को बदल दिया।
दरअसल, क्षेत्रीय अस्पताल के गायनी वार्ड के दो कमरों के बीच बने बिजली के कंट्रोल पैनल (control Panel)में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और इससे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया। होमगार्ड और नर्सों ने तुरंत सभी मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। मरीजों को हाईटेक इमरजेंसी के पीछे बने दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया और कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जिसे काबू में कर लिया गया है और उपकरणों को बदलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी मरीज और उनके तीमारदार सुरक्षित हैं।
सुनैना जसवाल