-
Advertisement
कंगना रनौत के मनाली में खोला कैफे: लिखा- द माउंटेन स्टोरी ,एक लव स्टोरी है
Kangana Ranaut: मंडी से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ( MP and Actress Kangana Ranaut)ने टूरिस्ट सिटी मनाली (Manali)में कैफे खोला है। फिल्मों की दुनिया से अलग हटकर अब कंगना (Kangana) ने फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में कदम रखा है। मनाली से तीन किमी दूर कंगना ने कैफे हाउस और रेस्तरां का निर्माण किया है और 14 फरवरी को इसका शुभारंभ भी होगा। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी शेयर की है।
A childhood dream comes alive.
My little cafe in the lap of Himalayas.
Important announcement coming at 10am. pic.twitter.com/GW4d2BKDPj— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 5, 2025
मनाली के लेफ्ट बैंक (Left Bank) में तीन किमी की दूरी पर बने कंगना के इस कैफे में हिमाचल प्रदेश के समृद्ध स्वाद और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। खास बात ये है कि इस कैफे को पहाड़ी शैली में निर्मित घरों की तर्ज पर बनाया गया है। कंगना ने अपने नए वेंचर- द माउंटेन स्टोरी- के साथ अपने बचपन के सपने को साकार किया है।
Kangana Ranaut :"It is undoubtedly amongst the most special projects of my life,it is an extension of myself, something that is not only close to my heart but also my roots.I'm very proud of having the opportunity to offer an experience of the same through The Mountain Story." pic.twitter.com/gBD1Et0wpi
— Kangana Ranaut Updates ✨️ (@KanganaUpdates) February 5, 2025
कंगना ने एक भावुक पोस्ट में साझा किया- एक बचपन का सपना साकार हो रहा है, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे…. द माउंटेन स्टोरी , यह एक प्रेम कहानी है। वैलेंटाइन डे, 14 फरवरी को खुलने वाला द माउंटेन स्टोरी सिर्फ खाने की जगह नहीं है—यह विरासत और दिल का उत्सव है. हिमालयी वास्तुकला, आरामदायक इंटीरियर्स और पहाड़ी स्वादों का एक परफेक्ट मिश्रण, कंगना रनौत का नया रेस्टोरेंट द माउंटेन स्टोरी उनके जड़ों और बचपन के सपने को साकार करने का एक श्रद्धांजलि है।
Mountain story is a love story ♥️ pic.twitter.com/po9JLtpAhG
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 5, 2025
कंगना कैफे व रेस्तरां के अलावा मनाली में होटल का भी निर्माण करने जा रही है। होटल निर्माण के लिए कंगना ने गत दिनों मनाली में जमीन भी खरीद ली है। कंगना रनौत इन दिनों अपनी हालिया फिल्म इमरजेंसी को लेकर लाइमलाइट बनी हुई हैं।
राहुल कुमार