-
Advertisement

CM Sukhu व्यवस्था परिवर्तन के साथ-साथ अब चले हैं “परंपरा परिवर्तन” करने,जानिए
Himachal Budget Session : शिमला। हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने सत्ता संभालने के बाद एक नारा दिया था,व्यवस्था परिवर्तन का,वह इस नारे को अक्सर अपने संबोधन में रिपीट भी करते हैं। अबकी बार सीएम सुक्खू व्यवस्था परिवर्तन के साथ-साथ परंपरा परिवर्तन भी करने जा रहे हैं। बात कर रहे हैं 10 मार्च से शुरू होने जा रहे हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhansabha) के बजट सत्र की। बजट सत्र (Budget Session) में ही इस बार व्यवस्था परिवर्तन की तरह परंपरा परिवर्तन होगा। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू 17 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। सीएम यह बजट 17 मार्च को दोपहर बाद 2 बजे विधानसभा में पेश करेंगे। परंपरा के अनुसार अभी तक विधानसभा में बजट सुबह 11 बजे पेश होता आया है। लेकिन इस बार 17 मार्च को बजट पेश होने वाले दिन सोमवार आ रहा है। नियमों के मुताबिक सोमवार को प्रदेश विधानसभा का सत्र दोपहर बाद 2 बजे से शुरू होता है। ऐसे में सीएम सुक्खू भी दोपहर बाद ही बजट पेश करेंगे।
सर्वदलीय बैठक आज
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Vidhansabha Speaker Kuldeep Singh Pathania)ने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 से 13 मार्च तक चर्चा होगी। 17 मार्च को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) बजट पेश करेंगे। 22 और 27 मार्च को गैर सरकारी दिवस होगा। 26 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025/ 26 के लिए बजट पारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक नियम 62 के तहत 9 सूचनाएं नियम 101 के अंतर्गत 5 और नियम 130 के तहत 10 सूचनाएँ प्राप्त हुई है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र से पूर्व शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है जिसमें पक्ष, विपक्ष से सदन में सार्थक चर्चा की अपील की जाएगी।
-राहुल कुमार