-
Advertisement

विपक्ष के सवालों का जवाब देने की स्थिति में नहीं सरकार इसलिए छोटा किया सत्र
Jai Ram Thakur: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) के मौके पर बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा शिमला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) शामिल हुए। इस दौरान जयराम ठाकुर ने देश और प्रदेश वासियों को बधाई दी साथ ही बजट सत्र को लेकर प्रदेश सरकार (State Government)पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने की स्थिति में नहीं है इसलिए सत्र छोटा कर दिया गया. वहीं हिम केयर योजना को लेकर प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को अब जनता के जीवित रहने या ना रहने से कोई सरकार नहीं रह गया है। सरकार अपनी कुर्सी को जीवित रखने में जुटी हुई है।
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की उपस्थिति में "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर शिमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री बिहारी लाल शर्मा जी, शिमला जिला अध्यक्ष श्री केशव चौहान जी, महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव… pic.twitter.com/giPKCJU6od
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) March 8, 2025
हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है महिलाएं
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश की महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, खास तौर पर पिछले 10 साल के कार्यकाल में महिलाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की है। इसके लिए वह केंद्र सरकार और PM मोदी को बधाई देते हैं। लंबे समय से देश में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए आरक्षण को लेकर चर्चा होती रही। पीएम मोदी ने 33 फ़ीसदी आरक्षण देकर महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने का काम किया है। इस दौरान जयराम ठाकुर ने पूर्व बीजेपी सरकार में महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं का शिकार किया। केंद्र की उज्ज्वला योजना की तर्ज पर हिमाचल में ग्रहणी सुविधा चलाई गई, सरकारी बसों में महिलाओं का किराया आधा किया गया। इसके अलावा स्वाबलंबन और शगुन योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने का काम किया गया
विपक्ष के पास कई सवाल, जवाब देना मुश्किल हो जाएगा
बजट सत्र को लेकर जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार बजट सत्र (Budget Session) छोटा रखा गया है इसके पीछे सरकार की मंशा सवालों के जवाब से बचने की है। विपक्ष के पास कई सवाल है जिसका जवाब सरकार को देना मुश्किल है, इसलिए सत्र छोटा रखा गया है शनिवार को भी बैठकें बुलाई गई हैं। जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur)ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बढ़ते नशे के मुद्दे पर विपक्ष चर्चा करना चाहता है। आज प्रदेश में कर्मचारी सड़कों पर है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए मिले पैसे का प्रयोग सैलरी व पेंशन देने में किया जा रहा है। विपक्ष तमाम मुद्दों पर सरकार के साथ विधानसभा में चर्चा करना चाहता है
हिम केयर के साथ अपना नाम जोड़ना बाकी रह गया
वहीं, हिम केयर (Him Care)के मुद्दे पर जयराम ठाकुर ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आम व्यक्ति जीवित रहे या नहीं प्रदेश सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं रह गया है। प्रदेश सरकार केवल अपनी कुर्सी को जिंदा रखने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि अब हिम केयर योजना को भी बदलने की तैयारी की जा रही है। शायद हिम केयर योजना के साथ अपना नाम जोड़ना बाकी रह गया है, अब उसी की तैयारी की जा रही है। कई वर्गों को इस योजना के लाभ से बाहर कर दिया गया है।
संजू चौधरी