-
Advertisement

पिता ने मोबाइल फोन चलाने से किया मना तो नाराज बेटी ने पुल से कूद कर दे दी जा#न
Student Suicide in Mandi: मंडी से एक दिल को झकझोक देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर जहां एक छात्रा ने विक्टोरिया ब्रिज से कूदकर आत्महत्या (suicide by jumping from victoria bridge)कर ली। छात्रा को पिता ने परीक्षा के चलते फोन इस्तेमाल करने से मना किया था और रात को उसका मोबाइल फोन अपने पास रख लिया था। उसे पढ़ाई करने के लिए कहा था। इसके बाद घटना से नाराज छात्रा ने विक्टोरिया ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव पुल से 800 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया है। बहरहाल पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
आज पेपर था छात्रा का
जानकारी के अनुसार गोहर उपमंडल की रहने वाली छात्रा मंडी के निजी स्कूल में जमा एक में पढ़ाई करती थी, पिता ने मंडी में उसके लिए एक कमरा लेकर रखा था, जबकि उसकी मां और भाई गांव में रहते थे। मृतक लड़की के पिता सरकारी कर्मचारी है। इन दिनों परीक्षाएं चल रही थीं और आज उसका पेपर था। पिता ने रविवार की रात उन्होंने अपनी बेटी को देर रात मोबाइल चलाते देखा, जिससे गुस्सा होकर उन्होंने बेटी का फोन छीन लिया और डांटा। उन्होंने कहा कि वे सुबह उसे उठा देंगे ताकि वह परीक्षा के लिए तैयार हो सके।
सीसीटीवी फुटेज में विक्टोरिया ब्रिज की ओर जाते देखा
सुबह जब बेटी नहीं उठी नहीं, तो पिता ने सोचा कि वह पढ़ाई में व्यस्त होगी। लेकिन जब काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने तलाश शुरू की। पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस ने छात्रा को सीसीटीवी फुटेज में विक्टोरिया ब्रिज की ओर जाते देखा गया। इसके बाद वह अचानक लापता हो गई। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने छात्रा के शव को घटना स्थल से 800 मीचर की दूसरी पर बरामद कर लिया। पुलिस को प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के बाद से परिवार सदमे में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
संजीव कुमार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel