-
Advertisement

Holi पर रंग उड़ाने का नया ट्रेंड Viral ,धड़ल्ले से होगा काॅपी-देखें Video
Viral Video : होली यानी (Festival Of Colors) रंगों का त्योहार,हर कोई इसका बचपन से ही इंतजार करता आ रहा है। हर बार होली के त्यौहार पर तरह-तरह की पिचकारियां बाजार में देखने को मिलती हैं। होली पर लोग रंग डालने के लिए अब आधुनिक तौर-तरीकों का भी इस्तेमाल करते हैं,खासकर बच्चे। लेकिन आज हम यहां आपको होली खेलने के एक नए ट्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं। ये ट्रेंड लगता है इस बार जबरदस्त तरीके से काॅपी होगा,क्योंकि इससे जुड़ा वीडियो जमकर वायरल होने लगा है। ये ट्रेंड सेट किया है एक कपल ने,जिन्होंने आमजन का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि लड़के के एक हाथ में गुब्बारा (Balloon) है और उसने दूसरे हाथ से लड़की को पकड़ा हुआ है। लड़की और लड़का पोज मारते हुए उस गुब्बारे से हवा में रंग छोड़ते हैं। वीडियो के अगले फ्रेम में नजर आता है कि दोनों के हाथ में एक-एक गुब्बारा है जिससे वो हवा में रंग (Colors) छोड़ रहे हैं। दरअसल इन लोगों ने बोतल के ऊपरी हिस्से को काट लिया है। फिर गुब्बारे में रंग भर कर उसमें हवा भर दिया। एक जगह से गुब्बारे को पकड़ लिया ताकि हवा ना निकले और फिर ऊपर से बोतल का वो हिस्सा लगा दिया। इसके बाद गुब्बारे में ढील छोड़ने के बाद हवा के साथ रंग भी निकलकर उड़ता है।
बहुत बढ़िया ट्रिक बनाई है रंग उड़ाने की
वीडियो को पसंद किया जा रहा है। इसे देखने के बाद यूजर कमेंट भी कर रहे हैं। एक ने लिखा, अब सारे यही कॉपी करेंगे। दूसरे ने लिखा. ये लो (New Trend) न्यू ट्रेंड, अब सब शुरू हो जाएंगे। तीसरे ने लिखा. बहुत बढ़िया ट्रिक बनाई है रंग उड़ाने की। वीडियो को @preetiandvijay नामक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
-राहुल कुमार