-
Advertisement

Bamber Thakur ने गाड़ी के पीछे छिपकर बचाई थी जान,पत्नी के सरकारी आवास पर हुआ था हमला
Bamber Thakur : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर (Ex Congress MLA Bamber Thakur) पर होली के दिन हुई गोलीबारी (Firing) का पूरा सीन सामने आ चुका है। घटना को एक दिन बीत रहा है,सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आने के बाद भी आरोपी फरार हैं। इसमें हमलावरों के चेहरे भी दिख रहे हैं। बंबर ठाकुर पर होली खेलते वक्त 12 राउंड फायर किए गए, उस वक्त वह बिलासपुर (Bilaspur) में अपनी पत्नी के सरकारी आवास पर थे। बंबर ठाकुर ने गाड़ी के पीछे छिपकर जान बचाई है। पीएसओ (PSO) ने बंबर ठाकुर को बचाने के लिए दो गोलियां खाई हैं।
पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों को ढूंढ रही
पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों को ढूंढ रही हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। बंबर ठाकुर को आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर किया गया है, उन्हें टांग में गोली लगी है। इस हाई प्रोफाइल मामले पर इसलिए भी सबकी नजरें टिकी हुई है क्योंकि कांग्रेस के पूर्व विधायक पर हमला उस वक्त हुआ है जब प्रदेश में कांग्रेस (Congress Govt) की ही सरकार है।
-सुभाष ठाकुर