-
Advertisement

Bamber Thakur मामले में शूटर को भगाने वाला Driver पुलिस ने धरा, 12 नहीं 24 राउंड हुई फायरिंग
Bamber Thakur : हिमाचल कांग्रेस के बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Bamber Thakur) पर गोलियां बरसाने वाले शूटर के ड्राइवर ( Driver)को पुलिस ने धर लिया है। साथ ही उस गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है,जिसमें शूटर हमला कर भागा था। हालांकि, इस मामले पर अभी जिला पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। ये बात भी सामने आ रही है कि 12 नहीं बल्कि 22 से 24 राउंड फायरिंग हुई है। आरोपियों की संख्या भी चार बताई जा रही है।
बंबर ठाकुर ने त्रिलोक जमवाल पर लगाए आरोप
हमले को लेकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Bamber Thakur) ने कहा है कि उन के ऊपर हमला करने वाले लोगों को बीजेपी विधायक त्रिलोक जमवाल का समर्थन प्राप्त है। हमलावर चिट्टे के कारोबार में संलिप्त है और चिट्टे के खिलाफ बिलासपुर में अभियान छेड़ा गया है जो चिट्ठा तस्करों को रास नहीं आया उन पर गोलियां दाग दी है। बंबर ठाकुर ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार (Sukhu Government) को भी सवालों के घेरे में लिया कहा कि अगर कांग्रेस सरकार में ही पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं है तो बीजेपी की सरकार में तो हमलावर सीधी गोलियां मार देंगे, ऐसे में सीएम को गंभीर होना पड़ेगा। बंबर ठाकुर ने कहा कि उन्होंने आत्म रक्षा के लिए पिस्तौल के लिए अप्लाई किया है लेकिन फाइल एक महीने से गृह विभाग में पड़ी है। हरियाणा से शूटर मंगवाए गए थे जिन्होंने एक के बाद एक गोलियां दागी। बीजेपी विधायक का हमलावर को पूरा संरक्षण हैं।
विक्रमादित्य ने बंबर ठाकुर का हाल जाना
बंबर ठाकुर पर बीते कल उनकी पत्नी के बिलासपुर स्थित सरकारी आवास पर गोलियों की बौछार हुई थी। जिसमें उनके पीएसओ को भी गोलियां लगी हैं,वह गंभीर हालत में उपचाराधीन है। जबकि बंबर ठाकुर की टांग में गोली लगी है। वह आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla)में उपचाराधीन हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh)ने अस्पताल पहुंचकर बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम पूछा। मंत्री ने उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की है। वहीं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों को ढूंढ रही
पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों को ढूंढ रही हैं। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाली जा रही है। बंबर ठाकुर को आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर किया गया है, उन्हें टांग में गोली लगी है। इस हाई प्रोफाइल मामले पर इसलिए भी सबकी नजरें टिकी हुई है क्योंकि कांग्रेस के पूर्व विधायक पर हमला उस वक्त हुआ है जब प्रदेश में कांग्रेस (Congress Govt) की ही सरकार है।
-राहुल कुमार
ये भी पढें –बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चली गोलियां, पीएसओ गंभीर , एम्स रेफर