-
Advertisement

हिमाचल में गिरा ग्लेशियर,दो लोग दबे, लाहुल के मुद गांव में हुआ हादसा
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti) के मुद गांव में ग्लेशियर (Glacier) गिरने से दो लोग दब गए। इस बीच मची अफरा-तफरी में, आठ से दस मिनट के अंतराल में ही दोनों को गांव वालों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दरअसल गांव में पिछले आठ दिनों से पानी आ रहा था,ये लोग पानी की तलाश में ही निकले हुए थे।
पानी जोड़ने सोर्स पर गए थे लोग
जानकारी अनुसार मुद गांव के कुछ लोग सुबह पानी जोड़ने सोर्स पर गए थे। जब ग्रामीण खुदाई कर रहे थे, इस दौरान पहाड़ी से ग्लेशियर गिर गया। इसमें दो लोग दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बेलचे से बर्फ निकालकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। दुर्गम जिला लाहुल स्पीति में भारी बर्फबारी हुई है, जिससे पानी की पाइपें जम गई हैं। लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा। आज इलाके के लोग लोग पानी लेने घर से निकले थे।
-तेंजिन