-
Advertisement
Mission Impossible:टॉम क्रूज की फिल्म ने उड़ाया गर्दा , दो दिन में कमा डाले इतने करोड़
Mission Impossible : टॉम क्रूज की फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी है। फिल्म ने अपनी शानदार कास्ट, दिलचस्प कहानी और वफादार फैंस की बदौलत अपनी रिलीज के महज दो दिनों में ही करीब 35 करोड़ की कमाई कर ली है। 17 मई को रिलीज हुई यह एक्शन-थ्रिलर इस फ्रेंचाइजी की आठवीं और आखिरी किस्त है। भारतीय फैन्स को इस फिल्म तक एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस मिली है जो 23 मई को अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। क्रूज की ब्लॉकबस्टर एक्शन फ्रेंचाइजी का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ था।
Mission: Impossible – The Final Reckoning is a story built for the big screen. London, thank you for allowing us to share that experience with you all. We made this film for you. pic.twitter.com/6dm6OlrgZ9
— Tom Cruise (@TomCruise) May 18, 2025
फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक हॉलीवुड की यह हालिया रिलीज सिनेमाघरों में एक जबरदस्त हिट रही, जिसने रिलीज के महज दो दिनों में 34.22 करोड़ की कमाई की. रविवार (18 मई) को टॉम क्रूज की फिल्म ने 17.69 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स के पसंदीदा जासूस एथन हंट की भूमिका निभाई है। यह फिल्म पहले दिन की कमाई 16.5 करोड़ रुपये से 7.21 प्रतिशत ज्यादा है।
My favorite ending in the Mission Impossible saga
pic.twitter.com/rBSzbUkzHC— Oscar Race (@TheOscarRace) May 14, 2025
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मिशन: इम्पॉसिबल की यह किस्त चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी। हालांकि इसने अपनी मूल भाषा अंग्रेजी में सबसे अच्छा परफॉर्म किया है। दो दिनों में मिशन: इम्पॉसिबल के अंग्रेजी वर्जन ने 22.31 करोड़ रुपये कमाए। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड ओपनर बन गई ।
पंकज शर्मा
