-
Advertisement
Himachal में सियासी गर्माहट के बीच Cabinet Meeting आज,सबकी लगी है नजरें-पढ़े खास
Himachal Cabinet Meeting : शिमला। हिमाचल में विमल नेगी केस को लेकर गरमाई सियासत के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक के लिए 12 एजेंडा कैबिनेट ब्रांच के पास कल शाम तक पहुंच गया था। प्रदेश के कर्मचारी सरकार से तीन फीसदी डीए की आस लगाए बैठे हैं। सीएम सुक्खू ने अपने बजट भाषण में भी 15 मई 2025 से 3 फीसदी डीए देने की घोषणा की थी। यदि वित्तीय संसाधन जुटाने में सरकार सफल रहती है, तो फिर तीन फीसदी डीए देने पर मुहर लग सकती है। वर्तमान में प्रदेश के कर्मचारियों को 42 फीसदी व केंद्रीय कर्मचारियों को 55 फीसदी डीए मिल रहा है। इसके मुकाबले प्रदेश के कर्मचारियों को अभी 13 फीसदी कम डीए मिल रहा है।
अफसरशाही में तालमेल की कमी को लेकर भी चर्चा संभावित
बैठक में विमल नेगी (Vimal Negi) मौत मामले की जांच प्रक्रिया के बीच अफसरशाही में नजर आई तालमेल की कमी को लेकर भी चर्चा हो सकती है। कैबिनेट की तरफ से गठित मंत्रिमंडलीय उप समितियों की सिफारिश के आधार पर भी आज की बैठक में निर्णय लिया जा सकता है। प्रदेश में वित्तीय संसाधनों को जुटाने के उद्देश्य से डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित की गई है। उपसमिति ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 59 वर्ष करने व पेंशन कम्यूटेशन को लेकर सिफारिश की है। कैबिनेट को अभी इस बारे में अंतिम निर्णय लेना है। उधर,शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में करुणामूलक आधार पर नौकरी देने को लेकर गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस पर भी आज की कैबिनेट (Cabinet Meeting) में चर्चा संभावित है।
-राहुल कुमार
