-
Advertisement
भारत – पाक मुकाबले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मैच रद्द करने की हुई थी मांग
IND vs PAK Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इ स मैच का भारत में काफी विरोध हो रहा है। मैच को रद्द करने की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसको लेकर अब सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। कोर्ट ने मुकाबले को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसमें जल्दी क्या है?
रहने दो… मैच चलना चाहिए
रिपोर्ट के मुताबिक एक वकील ने न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई के समक्ष इस मामले को तत्काल सुनवाई के लिए प्रस्तुत किया। न्यायाधीशों ने कथित तौर पर कहा कि इस मामले में कोई तात्कालिकता नहीं है और चूंकि मैच रविवार को खेला जाना है, तो इसमें अदालत कुछ नहीं कर पाएगी। मैच जारी रहना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के जजों का साफ तौर पर कहना है कि मैच इस रविवार को है? हम इसमें क्या कर सकते हैं? रहने दो। मैच चलना चाहिए।
याचिका उर्वशी जैन के नेतृत्व में चार लॉ के छात्रों द्वारा दायर की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत बनाम पाकिस्तान मैच का आयोजन एक असंगत संदेशदेता है।
भारत-पाक मैच दुबई में खेला जाएगा
टीम इंडिया ने यूएई को हराकर एशिया कप 2025 में शानदार शुरुआत की है। अब भारतीय टीम का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ होगा। ये महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
पंकज शर्मा
