-
Advertisement
PM Modi Address -कल से देश में GST बचत उत्सव शुरू आपकी बढ़ेगी बचत और आप पसंदीदा चीजें खरीद सकेंगे
PM Modi Nation Address : पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो रहा है। आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंदीदा चीजें खरीद सकेंगे, जीएसटी बचत उत्सव से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा। ये बात पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में कही। पीएम मोदी ने कहा, कल से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। नवरात्रि के पहले दिन से देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। कल, नवरात्रि के पहले दिन, सूर्योदय के साथ ही अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे।
My address to the nation. https://t.co/OmgbHSmhsi
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2025
11 बार कर चुके देश को संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल के दौरान अब तक 11 बार देश को संबोधित कर चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी। इसके बाद 27 मार्च 2019 को मिशन शक्ति को लेकर संबोधित किया था। फिर उन्होंने 24 मार्च 2020 को कोविड-19 को लेकर देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की थी।
