-
Advertisement
फरार एसडीएम ऊना पर शिकंजा कसने की तैयारी, घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम, जुटाए साक्ष्य
SDM Una Sexual Assault Case : एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान पर लगे दुराचार के आरोपों के मामले में फोरेंसिक टीम ने ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित सर्किट हाउस में पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। हालांक अभी तक अधिकारी फरार है और पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। मंगलवार को ऊना जिला की युवती ने एचएएस अधिकारी एवं एसडीएम ऊना पर दुराचार करने के गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच को तेज करते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट को घटनास्थल का दौरा करवाकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। हालांकि इस मामले में आरोपों से घिरे एसडीएम ऊना अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए है।
ऊना सदर से एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान के खिलाफ ताइक्वांडो खिलाड़ी ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। घटना के बाद से ही एसडीएम भूमिगत है और अभी तक वे अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं।#una #rape #SDMuna #unapolice #FIR pic.twitter.com/EaCHhmEX2x
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 25, 2025
जांच तेजी से आगे बढ़ रही है
जिला ऊना में दुराचार के आरोपों से जुड़े बहुचर्चित मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। फोरेंसिक टीम ने रेस्ट हाउस पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और अहम साक्ष्य जुटाए। गौरतलब है कि ऊना की एक युवती ने एचएएस अधिकारी एवं एसडीएम ऊना पर दुराचार के गंभीर आरोप लगाए थे। युवती की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू की। इसी कड़ी में अब फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल का दौरा करवाया गया, ताकि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहराई से जांच हो सके।
रेस्ट हाउस के उस कमरे का निरीक्षण
फोरेंसिक टीम ने रेस्ट हाउस के उस कमरे का निरीक्षण किया, जहां कथित घटना घटित होने की बात सामने आई है। टीम ने मौके से कई नमूने और अन्य अहम सबूत जुटाए हैं, जिन्हें वैज्ञानिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि इन साक्ष्यों से जांच को मजबूती मिलेगी। एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है और फोरेंसिक टीम की मदद ली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी एसडीएम की तलाश की जा रही है और पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
सुनैना जसवाल
