-
Advertisement
निचली मंजिल में सोया था परिवार, आधी रात को लगी आग तो सब कुछ जलकर हुआ राख
Mandi Fire: मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में आग लगने से मकान जलकर राख हो गया। गाड़ागुसैन की ग्राम पंचायत जुफर कोट के कटगाड़ गांव में आधी रात को आग लग गई। आग में तुलसी राम के सात कमरों का दो मंजिला मकान जल गया। जब आग लगी तो परिवार के सभी सदस्य निचली मंजिल में सो रहे थे और ऊपर वाली मंजिल में आग भड़क गई। ग्रामीणों को आग पता चला तो सभी को पहले सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया पर लकड़ी के मकान की वजह से आग तेजी से फैली और आधे घंटे में जलकर राख हो गया।
नेता प्रतिपक्ष ने प्रभावितों को मदद की मांग की
सड़क सुविधा न होने की वजह से दमकल वाहन नहीं पहुंच पाए। आग से घर के अंदर रखा सारा सामान, जिसमें फर्नीचर, कपड़े, अनाज सब जल गया। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रशासन से पीड़ित परिवार तुलसी राम को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है, ताकि ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके।
संजीव कुमार
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
