-
Advertisement
Untitled
आधुनिक हिमाचल के निर्माता पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में होगी । रिज पर रखे कार्यक्रम में सुबह 9 बजे से ही प्रदेशभर से लोग पहुंचने शुरू हो गए हैं। रिज पर लगी आधे से ज्यादा कुर्सियां भर चुकी है।इसके लिए रिज पर लगभग सात हजार कुर्सियां लगाई गई है, जबकि एक हजार कुर्सियां रिजर्व रखी गई है।पूरे शहर में वीरभद्र सिंह पोस्टर लगाए गए हैं। पूर्व सीएम में आस्था रखने वाले लोग वीरभद्र सिंह अमर रहे के नारों के साथ रिज पहुंच रहे हैं।
