-
Advertisement
सीएम के पहुंचने से पहले बवाल-धरने पर बैठे बीजेपी विधायक, अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी शिफ्ट करने का विरोध
BJP MLAs Protest: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के नेरचौक दौरे पर हैं। सीएम के पहुंचने से पहले ही अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को शिफ्ट करने को लेकर विरोध शुरू हो रहा है। बीजेपी विधायक अनिल शर्मा व इंद्र सिंह गांधी और कार्यकर्ता नेरचौक मेडिकल कॉलेज के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। यह प्रदर्शन अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को सरकाघाट स्थानांतरित करने के विरोध में किया जा रहा है।
यूनिवर्सिटी साल 2019 से बल्ह में चल रही है
दरअसल सीएम सुक्खू ने 15 अगस्त को अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को नेरचौक से सरकाघाट स्थानांतरित करने की घोषणा की थी, जिसका लगातार बीजेपी विरोध कर रही है। बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बताया कि यह यूनिवर्सिटी साल 2019 से बल्ह में चल रही है। यूनिवर्सिटी के कैंपस निर्माण के लिए यहां पर्याप्त जगह उपलब्ध है। बावजूद इसके सीएम किस मंशा से इसे बल्ह से सरकाघाट ले जाना चाहते हैं। घोषणा के बाद विरोध भी किया, लेकिनसीएम ने यूनिवर्सिटी को सरकाघाट शिफ्ट करने के लिए आदेश भी दिए। जिसमें सरकाघाट में उपयुक्त जमीन तलाशने के लिए कहा गया है।
सीएम के समक्ष अपनी मांग रखी जाएगी
इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि सीएम के बल्ह दौरे पर उनका स्वागत किया जाएगा और उनके समक्ष अपनी मांग रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि सीएम उनकी मांग पर सहमति जताते हुए घोषणा करते हैं, तो धरना समाप्त कर दिया जाएगा। अन्यथा, इस प्रदर्शन को और उग्र किया जाएगा।
संजीव कुमार
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
