-
Advertisement
shimla/himachalmosam/sunlight /rainydays
राजधानी शिमला समेत पूरे हिमाचल प्रदेश में धूप खिली है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद अब 20 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है। चार दिनों से लगातार खिल रही धूप से मौसम सुहावना हो गया है। मैदानी इलाकों में जहां धूप ने लोगों के पसीने छुड़वा दिए हैं, वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक सप्ताह तक भी हिमाचल का मौसम पूरी तरह साफ रहेगा, जिससे दिन और रात के तापमान में उछाल दर्ज किया जाएगा।
