-
Advertisement
mandi/accident/MandiPolice
/
HP-1
/
Oct 16 20252 months ago
मंडी में दर्दनाक हादसे में 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई। संजना कुमारी पुत्री गोपाल दास निवासी किगस खड्डी बुनाई का काम सीखने टकोली जा रही थी। इस दौरान अचानक युवती बस के टायर के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। संजना रोजाना की तरह वह अपने घर से बस में टकोली के लिए निकली। टकोली में जब बस से उतरने लगी तो चालक ने एकाएक ही बस चला दी। संजना बस की सीढ़ी से सीधे नीचे गिर गई और टायर ऊपर आ गया।
Tags
