-
Advertisement
Himachal | Travel | Advisory |
हिमाचल टूरिज्म के 44 होटलों में पहली नवंबर से 20 दिसंबर तक कमरों की बुकिंग पर 20 से 40 फीसदी छूट मिलेगी। राज्य पर्यटन विकास निगम ने इस अवधि के लिए विंटर डिस्काउंट जारी कर दिया है। लवी और रेणुका मेले में रामपुर में 11 से 15 नवंबर और रेणुका में एक से पांच नवंबर तक डिस्काउंट का लाभ नहीं मिलेगा।प्रदेश के चार होटलों मनाली लॉग हट, एप्पल ब्लासम फागू, पैलेस होटल चायल और कसौली के न्यू रॉस काॅमन होटल में 40 फीसदी तक कमरे सस्ते मिलेंगे। इसके अलावा 30 होटलों में 20 फीसदी, दो में 25 और आठ में 30 फीसदी विंटर डिस्काउंट लागू होगा। 21 दिसंबर से सभी होटलों में सामान्य किराया फिर से लागू होगा। निगम के महाप्रबंधक की ओर से इस बाबत सभी होटल प्रबंधकों को पत्र जारी किया गया है। पर्यटन विकास निगम ने सर्दियों में पर्यटकों को लुभाने के लिए इस खास ऑफर की घोषणा की है। सर्दियों के दौरान प्रदेश में आने वाले सैलानियों की अच्छी आमद रहती है। इस ऑफर से घरेलू पर्यटन को और बल मिलने की उम्मीद है। पर्यटन निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह योजना ऑफ सीजन में पर्यटकों को राज्य की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए प्रेरित करेगी।
